iPhone 15 की कीमत में आई 14000 रुपये की गिरावट, आज ही ख़रीदे…

iPhone 15 Plus – की कीमत काफी ज़्यादा है और बहुत-से लोग इसे डिस्काउंट पर खरीदने की फिराक में रहते हैं. यदि आप भी उन्हीं में से एक हैं तो इसे खरीदने का टाइम आ गया है. अमेज़न पर इस समय iPhone 15 Plus की कीमत में कटौती का ऐलान किया गया है. अच्छी बात यह है कि ये डिस्काउंट डबल डिजिट में है. मिडिल क्लास परिवार के लिए i फोन लेना बहुत कठिन था लेकिन इस समय आप इस सपने को पूरा सकते हें|  

अमेज़न पर Apple iPhone 15 Plus पर सीधे 10 प्रतिशत की छूट है, जिससे इसकी कीमत गिरकर ₹89,900 से ₹80,990 हो जाती है. यह सामान्य तौर पर iPhones पर मिलने वाले सबसे बड़े डिस्काउंट में से एक है. गौर करने वाली बात यह भी है कि यह ऑफ ऐसे सीजन है, जबकि कोई त्योहार नहीं है. आमतौर पर, अमेज़न पर छूट 6-7 प्रतिशत तक होती है. अमेज़न पर ही इस फोन के लिए एक्सचेंज ऑफर भी दिया गया है. यदि आप एक पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो आप ₹27,550 तक की अतिरिक्त छूट प्राप्त कर सकते हैं. यह आपके फोन पर निर्भर करेगा कि एक्सचेंज छूट कितनी होगी.

iphone लेने का समय हें या नही ? 

इस समय iphone की कीमतों में गिरावट देखने को मिली हें सूत्रों से पता चला की iphone की कंपनी अपना स्टोक निकाल रही हें जिसकी वजय से iphone की कीमतों में भारी गिरावट कर दी हें, जी हाँ जो iphone लेने का सपने देखते थे उनके लिए ये सुनहरा मोका हें जल्दी से अपने सपने को पूरा कर ले |  

iPhone 15 की कीमत

Apple iPhone 15 Flipkart पर 65,999 रुपये (128GB) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। जबकि 256GB और 512GB वैरिएंट की कीमत 75,999 रुपये और 95,999 रुपये है। इसे 5 कलर ऑप्शन Black, Blue, Green, Pink और Yellow में लिस्ट किया गया है। हालांकि, स्टोरेज वैरिएंट के बेस पर कलर की उपलब्धता अलग-अलग हो सकती है। ऑफर की बात करें तो आप चुनिंदा बैंक के डेबिट कार्ड नॉन-ईएमआई, यूपीआई या चुनिंदा बैंक के नेट बैंकिंग ट्रांजेक्शन के जरिए 1,000 रुपये की छूट ले सकते हैं।

ऐसे लें 5 परसेंट कैशबैक

खरीदार Flipkart Axis बैंक कार्ड के जरिए 5 परसेंट कैशबैक ले सकते हैं। अन्य ऑफर्स की बात करें तो कॉम्बो ऑफर के जरिए 2,000 रुपये और एक्सचेंज के जरिए 57,450 रुपये तक की छूट भी ले सकते हैं। हालांकि अब ये सवाल उठ रहा है कि iPhone 16 सीरीज जल्द ही आ रही है तो क्या ऐसे में iPhone 15 खरीदना चाहिए? चलिए इसके बारे में भी जानें…

iphone की कीमतों की अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाईट पर विजिट करे ….. 

9 thoughts on “iPhone 15 की कीमत में आई 14000 रुपये की गिरावट, आज ही ख़रीदे…”

Leave a Comment