WhatsApp Business – हमारी ज़िंदगी इन्टरनेट पर निर्भर होती जा रही हें जिसके कारण हम मोबाइल्स से दूर नही हो पा रहे हें | मोबाइल्स को सही रूप से हम उपयोग मे ले तो सबसे बड़ी ताकत बन सकती हें | आज के समय मे whatsaap हमारी ज़िंदगी का हिसा बन गया हें|
WhatsApp सबसे बड़ा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप बन चुका है। डेली रूटीन के कई सारे कामों में यह ऐप्लिकेशन हमारी बड़ी मदद करता है। वॉट्सऐप अब अपने बिजनेस ऐप्लिकेशन के लिए एक नया फीचर लाने जा रहा है। WhatsApp Business यूजर्स को जल्द ही Contact Notes का फीचर मिलेगा।
इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए वॉट्सऐप आज के समय में सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है। दुनियाभर में करीब 2.4 बिलियन लोग इस ऐप का अपने फोन में इस्तेमाल करते हैं। वॉट्सऐप यूजर्स को नया एक्सपीरियंस देने के लिए नए नए फीचर्स लाता रहता है। कंपनी अब WhatsApp Business के लिए नया फीचर लाने जा रही है। अपकमिंग फीचर का नाम Contact Notes है।
वाबेटाइंफो की तरफ से Contact Notes फीचर को लेकर स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि अब वॉट्सऐप बिजनेस के कॉन्टैक्ट विंडो में अब एक नया नोट सेक्शन जोड़ दिया गया है। नोट्स में एडिट और डिलीट का भी ऑप्शन होगा।
वॉट्सऐप पर Context कार्ड फीचर
आपको बता दें कि वॉट्सऐप यूजर्स के काम को अधिक से अधिक आसान बनाने के लिए नए नए फीचर्स ला रहा है। कंपनी ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म में एक नया फीचर्स Context कार्ड नाम का फीचर जोड़ा है। यह फीचर खासतौर पर ग्रुप के लिए होगा। जब भी वॉट्सऐप ग्रुप पर कोई नया मेंबर ऐड होगा तो उसे Context कार्ड शो होगा। यह कार्ड यूजर्स को ग्रुप की सभी जरूरी जानकारी देगा।
इस फीचर से आमजन को काफी हद तक फायदा मिलने वाला हें
WhatasApp Business WhatasApp Business WhatasApp Business WhatasApp Business Business
2 thoughts on “जल्द आ रहा हें बड़ा फीचर “WhatsApp Business”, यूजर्स को मिलेगा फायदा ,ये कर पाएंगे काम….”