हाथरस कांड पर राजनीति हुई तेज! राहुल गांधी ने पीड़ितों का मुआवजा बढ़ाने के लिए योगी को लिखा लेटर
हाल ही में राहुल गांधी हाथरस कांड के पीड़ितों से मिलने गए थे राहुल गांधी उनसे मिलकर अपनी इच्छा जताई कि में आपको मुआवजा बटवा कर दूंगा इसलिए राहुल गांधी ने माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी को लेटर लिख दिया राहुल गांधी ने अपनी इच्छा जताते हुए कहा कि पीड़ितों को मुआवजा बढ़ाने की सख्त आवश्यकता है जो आपने पहले मुआवजा दिया था वह उन पीड़ितों के लिए कम पड़ रहा है
हाथरस कांड पर राजनीति तेज हो रही है। राहुल गांधी ने पीड़ितों का मुआवजा बढ़ाने के लिए योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है।
हाथरस मामले में राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. पत्र में राहुल गाँधी ने मुआवज़े की राशि बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा घोषित मुआवजा अपर्याप्त है. राहुल गाँधी ने घायलों के समुचित इलाज और उन्हें भी उचित मुआवजा देने की मांग की है. हाथरस कांड को बड़े-बड़े नेता दबाने की कोशिश कर रहे हो वही राहुल गांधी हाथरस कांड को सीरियस लेकर मुआवजा बढ़ाने की यूपी सरकार से मांग की है।