Gold Rate Today: भारत में पिछले कुश दिनों से सोने की कीमतों में हेराफेरी जारी हें वही सोने की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही हें, सोने खरीदने वालो की खुशी का ठिखाना नही हें|
नाग पंचमी पर सर्राफा बाजार से अच्छी खबर सामने आई है. लगातार दो दिन गिरने के बाद अब सोने की कीमत ठहर गई है. यूपी के वाराणसी में 9 अगस्त (शुक्रवार) को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ. जिसके बाद उसकी कीमत 81500 रुपये हो गई. बता दें कि सोने चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती है.
शुक्रवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 69420 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. वहीं 8 अगस्त को भी इसका यही भाव था. इससे इतर बात 22 कैरेट सोने की करें तो शुक्रवार को इसकी कीमत 63650 रुपये रही. वहीं बात 18 कैरेट सोने की करें तो शुक्रवार को उसकी कीमत 52080 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. बता दें कि सोना ख़रीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचनी चाहिए. सोने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है.
आज और बीता कल
Standard Gold (22 K) 1 gram ₹ 6454.0 ₹ 6454.0
Standard Gold (22 K) 8 gram ₹ 51,632 ₹ 51,632
Pure Gold (24 K) 1 gram ₹ 6777.0 ₹ 6777.0
Pure Gold (24 K) 8 gram ₹ 54,216 ₹ 54,216
सोने की कीमतों की रोजाना ताजा अपडेट के लिए हमारी वेबसाईट पर विजिट करे….
Gold Rate Today Gold Rate Today Gold Rate Today
Mughe नौकारी की जरूरत है