CM को मारने की धमकी के बाद जेल में सर्च-ऑपरेशन:ASP-SDM के नेतृत्व में डीएसपी-थानेदार पहुंचे कारागृह; क्षमता से ज्यादा बंदी मिले
राजस्थान सीएम को जेल से जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया था। इसके बाद बाड़मेर जेल में एएसपी, एसडीएम, डीएसपी सहित थानों की पुलिस ने जेल का आकस्मिक निरीक्षण किया। जेल में कोई भी आपत्तिजनक वस्तु या मोबाइल नहीं मिले हैं। हालांकि जेल में क्षमता से अधिक बंदी है। एएसपी ने कहा कि इसको लेकर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी। साथ ही कहा कि जेल में का समय-समय पर निरीक्षण किया जाता है।
एएसपी बोले- आकस्मिक निरीक्षण किया लेकिन कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। समय-सम पर निरीक्षण किया जाता है। दरअसल दौसा सेंट्रल जेल के कैदी की ओर से CM भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी देने के बाद बाड़मेर जेल में सोमवार शाम को सर्च ऑपरेशन चलासर गया।
ASP जसाराम बोस और SDM समुद्रसिंह के नेतृत्व में दो डीएसपी, थानेदार और 25 से अधिक पुलिसकर्मियों ने जेल को खंगाला, लेकिन जेल में कुछ नहीं मिला। सर्च करने के बाद ASP जसाराम बोस ने बताया- थानों और डीएसपी की पुलिस के साथ सर्च ऑपरेशन किया गया। पूरे जेल परिसर को देखा गया। लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। किसी तरह का मोबाइल भी नहीं मिला। एएसपी ने कहा कि यह रूटीन का चैकअप है। जो हर महीने में दो बार होता है। जेल बैरकों में क्षमता से अधिक बंदी पाए गए हैं। इसकी रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारी को भेजी गई है।
जेल में 158 बंदी की क्षमता, बंदी 250 से अधिक
बाड़मेर जिला कारागृह के बैरकों की क्षमता 158 है। फिलहाल जेल में 250 से अधिक बंदी हैं। बता दें कि 29 मई को जेल में बंद बंदी की चिकन पॉक्स के चलते एक बंदी की मौत हो गई थी। परिजनों के विरोध व धरने के बाद बीमारी से ग्रस्ति बंदियों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। CM को मारने की धमकी CM को मारने की धमकी CM को मारने की धमकी CM को मारने की धमकी
NewsPatal