जयपुर – भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं के समक्ष आज BJP कार्यसमिति बैठक को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित किया।
राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने के बाद आज पहली बार प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हो रही है। कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं आपके बीच में से ही आया हूं। विधायक दल की बैठक में जब सीएम के लिए मेरा नाम बोला गया तो एक बार मुझे भी समझ में नहीं आया कि यह क्या हुआ। सीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सभी संगठन की नजर में हैं। आपके कार्य करने पर संगठन की नजर है।
BJP कार्यसमिति की बैठक में आज भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस में सर्वोच्च सम्मान मिला है। यह भारत के विश्वगुरु बनने की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने पूर्व कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार में यहां गैंगस्टर आते थे, गोली चलाकर चले जाते थे। अब या तो गैंगस्टर राजस्थान में आएगा नहीं और आएगा तो बचकर जाएगा नहीं। अगर कोई भी गैंगस्टर राजस्थान में आकर दादागिरी की तो फिर चुप नहीं रहेगी सरकार।
जयपुर में हो रही BJP कार्यसमिति बैठक में पार्टी के आगामी एजेंडे पर चर्चा हाेगी। बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के साथ तमाम नेता मौजूद हैं। वहीं, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी बैठक में नहीं पहुंची। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत करीब एक घंटे देरी से बैठक में पहुंचे।
BJP कार्यसमिति बैठक में लोकसभा चुनावों में परफॉर्मेंस की समीक्षा के साथ आने वाले विधानसभा उपचुनावों में जीत की रणनीति भी बनाई जाएगी। सीतापुरा के जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आयोजित होने वाली इस बैठक में करीब 8 हजार बीजेपी नेता और पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं।