Barmer -बाड़मेर दोपहर के समय खड़ी इको वैन में अचानक आग लग गई। लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। पास खड़े दुकानदारों ने सूझबूझ दिखाते हुए आने-जाने वाले वाहनों को रोक दिया। इससे बड़ा हादसा टल गया।
घटना बाड़मेर शहर के रेलवे स्टेशन के पास दोपहर करीब 3 बजे की है। सिविल डिफेंस और फायर बिग्रेड ने करीब आधे घंटे की मशक्कत से आग बुझाई तब वैन पूरी तरीके से जल चुकी थी। वैन सवार धोरीमन्ना से शादी का सामान लेने के लिए आए थे। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
आधे घंटे में इको वैन जलकर हुई राख।
आधे घंटे में इको वैन जलकर हुई राख।
बड़ी जनहानि होने से बची
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धोरीमन्ना से कुछ लोग शादी का सामान खरीदने के लिए बाड़मेर आए थे। रेलवे स्टेशन कुछ मीटर दूर वैन को खड़ी करके बाजार सामान खरीदने के लिए गए। इस दौरान अचानक वैन के आगे के हिस्से में आग लग गई। वैन ड्राइवर भागता हुआ आया और स्थानीय लोगों की मदद से वैन के पीछे की तरफ रखा सारा सामान बाहर निकाल दिया। तब तक आग पूरी तरह से फैल चुकी थी। पास की होटल में काम कर रहे लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन पूरी फैलने के कारण कंट्रोल नहीं हो पाई। सूचना मिलने पर नगर परिषद और सिविल डिफेंस की फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। वैन के पास बंद पड़े हाथ ठेले भी चपेट में आ गए। गनीमत यह रही कि ठेलों में रखी गैस टंकी नहीं फटी अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था।
आसपास के लोगों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला। लोगों ने रास्ता बंद करवाया और फायर बिग्रेड को सूचना दी।
आसपास के लोगों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला। लोगों ने रास्ता बंद करवाया और फायर बिग्रेड को सूचना दी।
आंधे घंटे बाद आग पर पाया काबू
ड्राइवर जसराम भार्गव ने बताया – हम लोग धोरीमन्ना से शादी का सामान खरीदने के लिए बाड़मेर आए थे। रेलवे स्टेशन के पास वैन खड़ी की थी। सामान लेकर वापस आ रहे थे तब वैन में आग लगी हुई थी। बुझाने की खूब कोशिश की लेकिन बुझी नहीं। फायर बिग्रेड आने के बाद आग को बुझाया लेकिन वैन पूरी जल चुकी थी। वैन के आगे लगी थी पीछे सामान पड़ा था उसको हमने निकाल दिया।
आग की सूचना मिलने के बाद नगर परिषद और सिविल डिफेंस की फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक एक साइड रास्ता को जाम किया गया। वहीं वाहनों की लंबी लाइनें लग गई। Barmer
Barmer Barmer Barmer
NewsPatal