अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने ली सभी विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक. आमजन के कार्यों का हो समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं संवेदनशीलता के साथ निस्तारण:अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर

बाड़मेर: बाड़मेर, अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में सभी विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली। अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर ने बैठक में बिजली एवं जल आपूर्ति, मौसम जनित बीमारियों से आमजन के बचाव, ई फाइलिंग, अंतरविभागीय समन्वय सहित विभिन्न विषयों पर विभागाधिकारियों से जवाब तलब किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जिले में सुचारू पानी बिजली आपूर्ति एवं उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जाए। गरीब और वंचित लोगों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए उन्हें प्राथमिकता से पानी बिजली कनेक्शन दिए जाएं। आमजन को अधिकतम राहत देने हेतु सरकारी कार्यालयों में उनकी परिवेदनाओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। फाइलों के निस्तारण में लगने वाले औसत समय में कमी लाई जाए एवं संतुष्टिपरक ढंग से कार्य किए जाएं। उन्होने कहा कि वर्षा के मौसम के मद्देनज़र किसानों को सरकारी दर पर खाद बीज की उपलब्थता सुनिश्चित की जाए। किसान क्रेडिट कार्ड के तहत एवं सहकारी समितियों और बैंकों से अल्पकालीन ऋण किसानों को प्राथमिकता से उपलब्ध कराए जाएं।

आमजन को बिजली-पानी की सुचारू आपूर्ति हो सुनिश्चित:

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि ज़िले में पानी एवं बिजली की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में आने वाली सभी परिवेदनाओं का प्राथमिकता से निस्तारण होना चाहिए। डिमान्ड नोट जमा करवा चुके किसानों के विद्युत कनेक्शन लंबित ना रखें जाएं। अवैध कनेक्शन व पानी चोरी की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि अन्तिम छोर पर बसे गांवों में पानी पहुंच सके। जहां-जहां पाइपलाइन में लीकेज की शिकायत है वहां तुरंत मरम्मत करवा सुचारू आपूर्ति बहाल की जाए। ज़िले में जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत कनेक्शनस को जल्द से जल्द जारी कर हर घर नल से जल पहुंचाने के प्रयास तेज किए जाए। बैठक में बताया गया कि जिले के अधिकांश क्षेत्रों में सुचारू बिजली आपूर्ति की जा रही है। सुचारू पेयजल आपूर्ति हेतु जिले में आवश्यकतानुसार जल परिवहन करवाया जा रहा है। किसी भी क्षेत्र में पानी की आपूर्ति बाधित न हो, इस हेतु नए कनेक्शन प्राथमिकता से दिए जा रहे हैं।

मौसम जनित बीमारियों के बचाव हेतु करें आवश्यक व्यवस्था:

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि मानसून को देखते हुए मौसम जनित बीमारियों से आमजन के बचाव हेतु सभी सम्बन्धित विभाग अच्छे समन्वय के साथ कार्य करें। अस्पतालों में दवाइयां, जांचों, उपकरणों सहित सभी चिकित्सा सुविधाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि नालों आदि की सफाई नियमित रूप से की जाए ताकि बरसात के दौरान गंदा पानी जमा होने की दिक्कत ना आए। उन्होंने कहा कि आमजन के मलेरिया, डेंगू आदि मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु वृहद स्तर पर एंटी लार्वा गतिविधियां करवाई जाए। आवश्यकता अनुसार फॉगिंग, टेमीफॉस और एमएलओ का छिड़काव करवाया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मलेरिया के अधिक खतरे वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर बचाव हेतु सघन रूप से कार्य करें। स्वास्थ्य सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी लगातार फील्डविजिट कर मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु किए जा रहे कार्यो की प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें।

सभी विभाग ई फाइलिंग को प्रभावी ढंग से लागू करें:

अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर ने कहा कि ई फाइलिंग के प्रभावी कार्यान्वन, संपर्क पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों के त्वरित निस्तारण एवं निरंतर अद्यतन पर अधिकारी एवं कार्मिक विशेष रुप से ध्यान दें। उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से प्रकरणों को लंबित न रखें। आमजन की परिवेदनाओं का संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने अपने कार्यालयों में ई फाइलिंग को प्रभावी रूप से लागू करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर के समक्ष विभागाधिकारियों ने निस्तारण हेतु अन्य विभागों की भागीदारी की आवश्यकता वाले विभिन्न प्रकरणों पर चर्चा की।
बैठक में पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता विपिन कुमार जैन, डिस्कॉम जोधपुर के बाड़मेर वृत्त के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार मीणा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता सुराराम सहित सभी विभागों के आला अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment