विभिन्न कार्यकारिणियों, विभागों व ग्राम आधारित लघु एवं कुटीर उद्योगों से प्राप्त आय के कुछ अंश को गुणवतापूर्ण शिक्षा पर खर्च किया जाएगा l
संस्था अपने सदस्यों के सहयोग से स्वयं की जमीन खरीदकर उसमें सर्व सुविधायुक्त आवासीय विद्यालय हेतु भवन का निर्माण कराएगी l
प्रति वर्ष जिले के हर क्षेत्र से जरूरतमंद व होनहार छात्रों को एक विशेष परीक्षा के माध्यम से निर्धारित सीटों पर प्रवेश दिये जायेंगे l
जिन्हें शिक्षित-प्रशिक्षित व अनुभवी विषय विशेषज्ञों द्वारा अध्यापन करवाया जायेगा l
प्रतियोगी मूलक आधारभूत व तुलनात्मक अध्यापन के साथ-साथ संगीतकला, नृत्यकला, चित्रकला, संस्कृति व सामाजिक समरसता से प्रशिक्षित किया जायेगा l
विद्यार्थियों को प्रतिदिन नियमित योग, व्यायाम, प्राणायाम व विभिन्न खेलों के माध्यम से शारीरिक और मानसिक रूप से सक्षम बनाये जायेंगे l
विद्यालय में पढने, रहने, खेलने और खाने हेतु पौष्टिक व संतुलित भोजन की व्यवस्था की जाएगी l
सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक, राजनैतिक व सांस्कृतिक क्षेत्रों में सैद्धांतिक व प्रायोगिक रूप से वास्तविक ज्ञान से रूबरू करवाए जायेंगे l
विद्यालय स्वयं के विशाल भवन, खेल मैदान, स्टेडियम, बाल-वाटिका, स्विमिंग पुल, खेल संसाधन, पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब व अन्य प्रायोगिक लैब्स, पार्किंग, बाल-वाहिनी, छात्रावास व सभागार होंगे l
नियमित रूप से प्रार्थना-सभा, वाद-विवाद प्रतियोगिता व विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन होगा l
समय-समय पर व्यवस्था प्रबंधन, प्रशासनिक कार्य, नवीन अविष्कार व विशेष कार्यों हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा l
नियमित रूप से समाचार-पत्र, डिजिटल शिक्षा, कोडिंग कोर्सेज, कंप्यूटर शिक्षा, नैतिक शिक्षा, व्यावहारिक ज्ञान व साप्ताहिक गृह सम्पर्क की सुगम व्यवस्था की जाएगी l
कक्षा 6 से स्नातक तक की शिक्षा एक ही स्थान पर निशुल्क दी जाएगी l
प्रत्येक शिक्षार्थी को राज्य एवं केंद्र की उच्च स्तरीय परीक्षाओं की सुनियोजित ढंग से तैयारी करवाई जाएगी l
समय एवं आवश्यकतानुसार पंचायत समिति स्तर पर कक्षा 6 से 12 तक तथा ग्राम पंचायत स्तर पर कक्षा 1 से 5 तक विद्यालय संचालित किये जायेंगे और जिला स्तरीय विद्यालय को महाविद्यालय के रूप में संचालित किया जायेगा l
विद्यालय का हर भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा l
विद्यालय की सुरक्षा की दृष्टि से यथायोग्य पुख्ते इंतजाम किए जायेंगे l