कार में मादक पदार्थ ले जा रहा युवक गिरफ्तार:गाड़ी और 12 किलो डोडा-पोस्त जब्त, पुलिस सप्लायर की तलाश में जुटी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी बाड़मेर जिले की रीको पुलिस ने लग्जरी कार में अवैध मादक पदार्थ लेकर जा रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 12 किलो डोडा-पोस्त और कार को जब्त किया है।पूछताछ में आरोपी ने श्रवण निवासी सरली से मादक-पदार्थ लाना बताया है। फिलहाल पुलिस डोडा-पोस्त खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं सप्लायर की तलाश कर रही है।
पुलिस कि गिरफ्त में आरोपी। वहीं सप्लायर की तलाश की जा रही है।
रीको थानाधिकारी देवाराम ने बताया- जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार की ओर से ऑपरेशन मदमर्दन चलाया जा रहा है। इसके तहत रीको थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव शिवकर में लग्जरी क्रेटा कार में अवैध डोडा-पोस्त लेकर जा रहा है। इस पर पुलिस ने शिवकर गांव में कार को रुकवाकर तलाशी ली। कार में से 12 किलो अवैध डोडा-पोस्त मिला। इस पर पुलिस ने युवक केसाराम पुत्र रायचंदराम निवासी हाथमा रामसर को डिटेन किया।
आरोपी केसाराम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि अवैध डोडा-पोस्त श्रवण निवासी सरली से लाना बताया है। आगे की जांच नागाणा थानाधिकारी जमीन खान को दी गई है। फिलहाल पुलिस डोडा-पोस्त सप्लायर की तलाश कर रही है।
कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल केसराराम, कॉन्स्टेबल पीराराम, दिनेश कुमार, हरजीराम, ड्राइवर कॉन्स्टेबल जेसाराम, महिला कॉन्स्टेबल कनको शामिल थी।
hi hello how are you my frend