दुकान में आग लगने से डी फ्रीज का कंप्रेसर फटा:छत में दरारें पड़ीं, दुकानदार की चमड़ी अलग हुई, अस्पताल ले जाते समय मौत..

बाड़मेर जिले के धनाऊ थाना इलाके के दीनगढ़ गांव में किराने की दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा डी फ्रीज का कंप्रेसर फटने से धमाके के साथ बलास्ट हो गया। धमका इतना तेज था कि दुकान की छत में दाररें पड़ गईं।

धनाऊ से चौहटन जाने वाली रोड टांका स्टेशन पर किराने की दुकान में अचानक आग लग गई। डी फ्रीज का कंप्रेसर फटने से दुकानदार अंदर फंस गया। दुकानदार गर्दन से नीचे पूरा जल गया। उसके पैर की चमड़ी भी अलग हो गई। धमाका सुनकर आसपास के ग्रामीण भागे। उन्होंने रेत और पानी से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान में बैठा दुकानदार आधे से ज्यादा जल गया। उसके पैर की चमड़ी अलग हो गई। आनन-फानन में दुकानदार को बाहर निकालकर हॉस्पिटल लेकर गए। सांचौर ले जाने के दौरान दुकानदार ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर धनाऊ तहसीलदार, पुलिस और पटवारी मौके पर पहुंचे।

किराने की दुकान में रखा सारा सामान जलकर हुआ राख।

पटवारी जयपाल ने बताया- बुधवार को दोपहर करीब 4 बजे सूचना मिली थी कि धनाऊ से चौहटन जाने वाली रोड टांका स्टेशन पर किराने की दुकान में आग लग गई। दुकानदार अंदर फंस गया। सूचना मिलने पर धनाऊ तहसीलदार, पुलिस और पटवारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने दुकानदार को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों ने पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। दुकानदार धनाराम (25) पुत्र जगूराम निवासी टांका स्टेशन दीनगढ़ 70 फीसदी जल गया। उसके पैर की चमड़ी तक दुकान में रह गई।

मृतक धनाराम (फाइल फोटो)

तहसीलदार अमीन खान के मुताबिक दुकान फ्री ब्लास्ट होने से आग फैल गई। दुकानदार अंदर फंस गया। गंभीर हालात में दुकानदार को चौहटन लेकर गए। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सांचौर रेफर कर दिया गया। बीच रास्ते में धनाराम ने दम तोड़ दिया।

भीषण आग से जला दुकानदार

दुकान में किराने का सामान भरा हुआ था। डी फ्रीज भी लगा हुआ था। जो दुकान के आगे लगा हुआ था। आग लगने के साथ डी फ्रीज में ब्लास्ट हुआ। इस वजह से दुकानदार बाहर निकल नहीं पाया। 70 फीसदी जल गया। दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान भी जलकर राख हो गया।

मृतक की शादी तीन माह पहले हुई थी
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक एक साल से टांका स्टेशन पर किराने की दुकान चला रहा है। इसकी शादी तीन माह पहले हुई थी। यह चार भाई है। सबसे बड़ा बाबूराम, जसाराम, पेमाराम और सबसे छोटा मृतक धन्नाराम है। पिता की पहले मृत्यु हो चुकी है।

Leave a Comment