गुरु को भगवान का रूप देते हें ओर गुरु ही ऐसी शर्मनाक हरक करेगे तो बच्चियो की सुरक्षा का क्या होगा | हाल ही मे एक ऐसा सरकारी स्कूल के टीचर ने 9वीं क्लास की नाबालिगबच्ची के साथ रेप करने का मामला सामने आया है।स्कूल छोड़ने का कहकर कार में बैठाया, मुंह में कपड़ाहुसकर सुनसान जगह पर ले जाकर रेप किया। करीबढाई घंटे बाद रोड पर फेंक कार लेकर भाग गया। पिताकी रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटनाबाड़मेर जिले के बाखासर थाना इलाके सोमवार सुबहकी है। पुलिस ने मौके पर जाकर मौका मुआयना करलिया है। वहीं, बच्ची का मेडिकल करवा रहे है। पुलिसआरोपी टीचर की तलाश कर रही है।
पुलिस के आनुसार नाबालिग के परिजनों ने थाने मेंसोमवार शाम को रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि- बेटी(15) 9वीं क्लास में पढ़ती है। सोमवार को सुबह गांवसे करीब 7 बजे स्कूल जाने के लिए पास गांव के लिएनिकली थी। स्कूल समय पर नहीं पहुंचने पर स्कूल सेफोन आया कि बेटी स्कूल नहीं आई। तब परिजनों नेबच्ची को हूंढना शुरू किया। रिश्तेदारों को फोन करकेपूछा, कुछ देर बात रिश्ेदार का फोन आया कि सरकारीटीचर सड़क पर गोड़ा गंव की तरफ से एक स्विफ्ट कारगाड़ी आई। सरकारी टीचर ने नाबालिग को धक्का देरनाबालिग के घर के पास पटक कर भाग गया। वहां परखड़े रिश्तेदारों ने बच्ची को संभाला।
नाबालिग ने बताई आपबीती, कहा मुंह में कपड़ा ठुंसा
घर से स्कूल के जाने के दौरान पीछे से स्विफ्ट कारलेकर सरकारी टीचर आया। मुझे बहला-फुसलाकर करजबरदस्ती कार में बैठा कर बोला कि तुझे स्कूल छोड़देता हूँ। स्कूल नहीं उतारने पर मैं कुछ बोलने लगी तो मेरेमुंह में कपड़ा ठुंस कर बंध दिया। डराया-धमकाया किछुपछाप बैठी रहो नहीं तो जान से मार कर नहर में डालदूंगा तब बच्ची डर गई। ओगाला गांव में सुनसान जगहपर लेकर चाकू की नोक पर रेप किया। फिर धरमकायाकि यह बात किसी को बता दी तो जान से मार दूंगा।पिता ने सोमवार शाम को पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है।
पोक्सों सहित अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज
बाखासर थानाधिकारी विशन सिंह के मुताबिक परिजनोंकी रिपोर्ट पर पोक्सो सहित अलग-अलग धाराओंमें मामला दर्ज कर लिया है। घटना स्थल का मौकामुआयना कर लिया है। वहीं, नाबालिग का मेडिकलकरवाया जा रहा है। आरोपी टीचर की तलाश शुरू करदी है।
नाबालिग गांव में लगा है सरकारी टीचर
मिली जानकारी के मुताबिक सरकारी टीचर नाबालिग केगांव का निवासी है साथ ही उसी गांव में सरकारी मीडिलस्कूल में थर्ड ग्रेड टीचर पद पर कार्यरत है। फिलहालपुलिस हर पहलुओं की बारिकी से जांच पड़ताल कर रही
सरकार को ऐसे शिक्षक के उपर कड़ी कारवाई करनी चाहिए जिसे आने वाले समय ऐसे करने से हजार बार सोचे | रेप रेप रेप