हाल ही में जयपुर में बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में किडनैपिंग की एक वारदात को अंजाम दिया सुनने में आया है कि यहां कार से जा रहे युटयुबर्स को हथियार बंद बदमाशों ने पहले आगे से पीछे से घेर लिया और फिर लाठी डंडों से उनकी कार के शीश तोड़फोड़ दिए उसके बाद युटयुबर्स को मारपीट करते हुए उन्हें किडनैप कर लिया….
मामले को गंभीरता से लेते हूव पुलिस ने 3 घंटे के भीतर उन्हें छुड़ा लिया और दो आरोपियों को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया
यह घटना रामनगरिया थाना इलाके के लोटस विला की है, वहा शनिवार रात करीब 9.30 बजे दो वाहनों में सवार होकर आए 5 से 7 बदमाशोंने तीन युवकों का अपहरण कर लिया. रामनगरिया थाना अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि शनिवार रात करीब 11:30बजे यशवंतपाल सिंहनाम के शख्स ने पुलिस कंट्रोल सरूम में सूचना दी कि वो अपने दोस्त तरुण मेवाड़ा, हर्ष जांगिड़ , हिमांशु पटवा के साथ पिंकसिटी विला सेलोटस विला अपनी अर्टिंगा गाड़ी में आ रहे थे. जब वो लोट्स विला के नजदीक पहंचे तब एकदम आगे स्विफ्ट गाड़ी और पीछे होंडा इमेजगाड़ी लगाकर हमें रोक लिया. फिर दोनों गाड़ियों में से 6-7 बदमाश निकले, जिनके हाथों में लाठी-डंडे और हथियार थे. जिन्होंने कार पर डंडेमारते हुए, उन्हें जबरन कार से निकाला. हालांकि इनमें से एक मौका पाकर वहां से भाग निकला लेकिन उसके दोस्त तरुण मेवाडा, हर्षजांगिड़, हिमांशु पटवा को बदमाश जबरन अवैध हथियार पिस्टल दिखाते हए स्विपट गाड़ी, होंडा अमेज गाड़ी में बैठाकर ले गए.
राजस्थान के जयपुर में फिल्मी स्टाइल में एक साथ 3 यूट्यूबर्स के अपहरण से हड़कंप मच गया. दो गाड़ियों में सवार होकर आए आधा दर्जनबदमाशों ने हथियार की नोंक पर तीन युवकों का अपहरण कर लिया. इससे पहले बदमाशों ने उनकी कार के आगे-पीछे अपनी गाडियांलगाकर उनके साथ लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की और इसके बाद उन्हें उठाकर ले गए, हालांकि पुलिस ने नाकेबंदी कर तीन घंटे केअंदर ही दो बदमाशों को पकड़कर युवकों को उनके चंगुल से छुड़ा लिया.
इसके बाद पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए पूरे जयपुर शहर में एश्रेणी की नाकाबंदी करवा दी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ियों केनंबर पर लोकेशन ट्रेस कर चाकसू के पास बदमाशों की कार को पकड़ लिया. इसके बाद तरुण मेवाड़ा , हर्ष जांगिड़ और हिमांशु पटवा कोमुक्त करवाकर आरोपी विक्रम सिंह और ऋषभ चौधरी मौके से ही गिरफ्तार कर लिए गए. वहीं पुलिस ने आरोपी विक्रम सिंह के कब्जे सेएक अवैध पिस्तौल बरामद कर वारदात में इस्तेमाल हुई सफेद शिफ्ट व होंडा अमेज कार को भी जप्त कर लिया.
गेमिंग और ट्रेडिंग वीडियो बनाते हैं युटयुबर्स
पुलिस की दबिश के बाद बदमाश सुनील सहित अन्य मौके से भाग छूटे, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. पुलिस के अनुसार पीड़ितयुवक तरुण, हर्ष और हिमांशु टेंडिंग और गेमिंग के वीडियो यूट्यूब पर बनाते है, जिसके बदले में उन्हें अच्छी इनकम होती है. इसकीजानकारी बदमाशों तक पहुंची और उन्होंने युवकों का अपहरण कर तीन लाख रुपये भी ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए. अब पुलिस आरोपीयुवकों से पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुटी है.