RLP नेता सुसाइड में कार्रवाई नहीं होने पर परिजन आक्रोशित:एसपी से मिलकर की कार्रवाई की मांग, बोले- जांच ठंडे बस्ते में डाल दी.

परिजन और समाज के लोग पहुंचे एसपी ऑफिस, की कार्रवाई की मांग
बाड़मेर में आरएलपी कार्यकर्ता ने वॉट्सऐप पर स्टेटस लगाया और पानी के टैंक (टांके) में कूदकर सुसाइड मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर परिजनों और समाज के लोगों में आक्रोश है।

बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंच, एसपी से मिले और ज्ञापन देकर सुसाइड में लिखे नाम और मोबाइल की जांच-पड़ताल कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

परिजनों का आरोप है कि 20 दिन से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। एसपी को ज्ञापन देकर कार्रवाई करने की मांग की है। समय रहते कार्रवाई नहीं होगी तो मजबूरन हमें धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा।

दरअसल, जिले के सदर थाना इलाके के धने का तला गांव में 12 जून की रात किराना व्यापारी और आरएलपी कार्यकर्ता कंवराराम (24) पुत्र भैराराम ने टांके में कूदकर सुसाइड कर लिया था। पोस्टमॉर्टम के बाद 13 जून को सोशल मीडिया पर एक सुसाइड नोट सामने आया। जिसमें आरएलपी नेता हनुमान बेनीवाल और सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल का भी जिक्र किया। इसमें लिखा है कि ये लोग परिवार का ध्यान रखेंगे।

कंवराराम की धने का तला गांव में किराना की दुकान है। सुसाइड से पहले करीब एक बजे कंवराराम ने मोबाइल पर स्टेटस भी लगाया था। सुसाइड नोट में जिसमें अपने साढ़ू पर लड़कियों से कॉल करा ब्लैकमेल कराने के आरोप लगाए गए थे। साथ ही साले हिम्मताराम पर मारपीट करने और 40 हजार रुपए छीनने के भी आरोप लगे थे।

बुधवार को कंवराराम के परिजन और समाज के लोग जिला मुख्यालय महावीर पार्क इकट्ठे हुए और वहां से जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। एसपी से मिलकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में परिजनों ने बताया कि कंवराराम के पास सुसाइड नोट मिला है कि इसमें साफ-साफ लिखा है कि मेरी मौत का कारण सगताराम, गौरा व हिमथाराम ये दोनों मेरी मौत के जिम्मेदार है, पुलिस को सारे सबूत हमने दे दिए फिर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। भाई का कहना है कि अगर 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो हम धरने पर बैठेगे।

एडवोकेट डालूराम चौधरी का कहना है कि आज बाड़मेर एसपी से मिलकर ज्ञापन दिया है। कंवराराम सुसाइड मामले में जो भी दोषी है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। एसपी ने हमें आश्वासन दिया है कि जल्द ठोस कार्रवाई की जाएगी। जो भी दोषी है उनके खिलाफ चालान पेश किया जाएगा।

Leave a Comment