हर संगठन के प्रादुर्भाव का अपना कोई न कोई उद्देश्य अवश्य होता है तथा वह अपने कुछ विशेष उद्देश्यों की पूर्ति के लिए अस्तित्व में आता है और एक निर्धारित समय विशेष में अपने उद्देश्यों की पूर्ति के साथ-साथ राष्ट्र व समाज के लिए हित को साधता है ठीक उसी प्रकार कोई व्यक्ति भी किसी समूह या संगठन में जुड़कर अपने कुछ खास उद्देश्यों की पूर्ति करता है l आइये जानते है वीर तेजा नव सृजन संस्थान के जुड़कर आप क्या-क्या हासिल कर सकेंगे l
उच्च स्तरीय सामाजिक पहचान l
समाज सुधार हेतु सकारात्मक कदम उठाने के बेहतर अवसर l
सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक व धार्मिक गतिविधियों की बेहतर जानकारी l
सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ l
सामाजिक एकता व राजनैतिक सहयोग l
बेहतर
शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार के अवसर l
जीवन शैली में गुणात्मक सुधार l
आर्थिक तंगी, अन्धविश्वास व कुरीतियों से स्वतंत्रता l
अपने विचारों व समस्याओं का उच्च स्तर तक पहुँचाने का सर्वश्रेष्ट प्लेटफार्म l
भविष्य की योजनाओं पर मिलकर कार्य करने के अवसर l
लघु एवं कुटीर उद्योगों के सामूहिक संचालन के अवसर l
वैज्ञानिक कृषि, पशुपालन व तकनिकी सहयोग l