Free Ration Scams: मुफ्त सरकारी राशन लेने वाले हो जाएं सावधान, वरना हो सकते हैं ठगी का शिकार

Free Ration Scams:  भारत सरकार ने मुप्त राशन कोरोना काल से इस योजना को शुरु किया था यह योजना सिर्फ कोरोना काल तक ही चलाने की योजना थी लेकिन सरकार ने फ्री राशन की योजना को वर्तमान समय में भी चला रही हें, इस योजना का बड़ी संख्या में लोग लाभ ले रहे हें , ये मुप्त राशन राशन कार्ड के जरिये लिया जाता हें जिसको प्रति नाम के हिसाब से दिया जाता हें | अगर आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हें तो ये गलतिया कभी मत करना नही तो आप भी फ्रोड के सिकार हो जाओगे| अगर आपको in फ्रोड से बचना हें तो खबर को पूरा पढ़े… 
 
सरकार के द्वारा दी जाने वाली योजनाओ से लाखो लोग फायदा उठा रहे हें लेकिन सरकारी योजनाओ के साथ फोर्ड भी बढ़ता जा रहा हें, लोगो को फ्री सरकारी योजनाओ के बहाने ठगे जा रहे हें अगर आपको भी इनसे से बचना हें तो ये गलतिया भूल से भी मत करना.. 
 
इन गलतियों के कारण आपके साथ हो सकती है ठगी:-

आपकी गलती 

आजकल जालसाज लोगों को ठगने के लिए राशन कार्ड के नाम पर फर्जी कॉल करते हैं और फिर आपसे आपकी बैंकिंग गोपनीय जानकारी मांगते हैं। आपको उन्हें कोई भी जानकारी शेयर करने की गलती नहीं करनी है। अगर आप अपनी कोई भी जानकारी उन्हें शेयर करते हैं तो आप ठगी का शिकार हो सकते हैं। इसलिए इससे बचकर रहें।

ऐसी कॉल से बचकर रहे जिसमें कॉल करने वाला व्यक्ति खुद को खाद्य एवं रसद विभाग का अधिकारी बता रहा हो और आपसे आपकी कोई जानकारी मांग रहा हो। ऐसे कॉल फेक हो सकते हैं क्योंकि विभाग की तरफ से ऐसे कॉल राशन कार्डधारकों को नहीं किए जाते हैं और न ही उनकी कोई जानकारी मांगी जाती है। अगर आपको जानकारी चाहिए तो आप अपने राशन डीलर से या विभाग से खुद संपर्क कर सकते हैं।

आपके पास अगर कभी कोई ऐसी कॉल आती है जिसमें आपसे ये कहा जा रहा है कि आपका राशन कार्ड बंद हो रहा है या फिर आपका नाम राशन कार्ड से काटा जा रहा है, तो ऐसे कॉल पर कभी विश्वास न करें। ऐसी स्थिति में सीधे अपने राशन डीलर से मिलें या विभाग में संपर्क करें। ये कॉल फेक हो सकती हैं।  

आप भूल कर भी इन गलतियों का सिकार मत होना नही तो ठगबाज आपके अकाउंट खाली कर देंगे, ऐसा कभी कॉल या sms आये तो ध्यानपूर्वक बात करे और ठग से बचे, अगर बार – बार कोई इस प्रकार के कॉल करे से नजदीकी सहायता केंद्र से मदद ले
Free Ration Scams Free Ration Scams Free Ration Scams Free Ration Scams Free Ration Scams Free Ration Scams Free Ration Scams

Leave a Comment