राजस्थान सरकार ने ग्रेड थर्ड टीचर भर्ती में ” 50% महिला आरक्षण का बढ़ता विरोध,” लगातार बढ़ता जा रहा है। बाड़मेर के युवा आज आदर्श स्टेडियम में इकट्ठे हुए। वहां से रैली निकालकर मुख्य मार्गो से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। हाथों में 50 प्रतिशत महिला आरक्षण हटाओ लिखी तख्तियां लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
यहां आपके द्वारा दिए गए शीर्षक के आलेख का एक उदाहरण दिया जा रहा है:
हाल ही में, एक विवाद उठा है जब भजनलाल सरकार ने राज्य में महिलाओं के लिए 50% आरक्षण लागू करने का फैसला किया। इस फैसले के खिलाफ, कई पुरुष समाज संगठनों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया है। उनका मानना है कि ऐसा कदम पुरुषों के हक को कमजोर करने का प्रयास है।
इस विरोध के बीच, विभिन्न दलों और समुदायों से लोग उठे हुए हैं जो इस आरक्षण के पक्ष में खड़े हैं। उनके अनुसार, महिलाओं को समाज में उनकी उपस्थिति और सम्मान के लिए इस तरह की कदम जरूरी है।
इस मुद्दे पर सरकार के फैसले को लेकर विवाद जारी है और कई लोग उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार इसे पुनः विचारेगी। इस बीच, समाज में गहराई से बातचीत का माहौल बना है और अगले कदम की प्रतीक्षा है।
युवाओं का कहना- इस आरक्षण में पुरुष युवाओं का हक मारा जा रहा है। बाड़मेर बेरोजगार संघ के बैनर तले राजस्थान सीएम के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को दिया है। हमारी मांग है कि जब तक जातिगत जनगणना नहीं हो, तब तक आरक्षण में किसी तरह का कोई फेरबदल नहीं किया जाए।
राज्य सरकार ने शिक्षक भर्ती में आरक्षण बढ़ाकर 30 से 50 प्रतिशत किया
दरअसल, बीते दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती में महिलाओं के लिए आरक्षण 30 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया। सीएम ने राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। इस फैसले से महिलाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिलने की संभावना है। साथ ही सरकार का दावा है कि वे आत्मनिर्भर होकर सशक्त बन सकेंगी।
मंगलवार को इसके विरोध में बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम में इकट्ठे हुए। वहां से रैली निकालकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान में हाथों में बढ़ा महिला आरक्षण हटाओ के स्लोगन लिए पहुंचे। कलेक्ट्रेट के आगे सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं, पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात रही।
युवा बोले- जातिगत जनगणना से पहले नहीं हो संशोधन
युवाओं का कहना है- भजनलाल सरकार ने ग्रेड थर्ड टीचर भर्ती में आरक्षण में 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया है। इसमें पुरुष युवाओं का हक मारा जा रहा है। समस्त राजस्थान के बेरोजगार पुरुष वर्ग ज्ञापन दे रहे है। बाड़मेर बेरोजगार संघ ने ज्ञापन दिया। सरकार से हमारी मांग है कि जातिगत जनगणना की मांग चल रही है। जब तक जातिगत जनगणना नहीं होती है, तब तक आरक्षण में किसी प्रकार का संशोधन करके नया आरक्षण नहीं दिया जाए। यह आरक्षण भी विशेष कर रीट(राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा) के अंदर लागू किया। अगर लागू करना ही है और महिलाओं को सशक्त बनाना है तो राजस्थान सरकार के मंत्रिमंडल से शुरुआत करो।
2 thoughts on “50% महिला आरक्षण का बढ़ता विरोध, सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन:बोले- पुरूषों का हक मारा जा रहा है, भजनलााल सरकार फैसला बदलें..!!”