विभिन्न स्तरीय सक्षम टीम बनाने के बाद कृषि एवं पशु-पालन पर आधारित लघु एवं कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहन दिया जायेगा जिनसे समाज के किसान, पशु पालक व मजदूर सहित समस्त वर्गों को संतोषजनक आय और स्वरोजगार मिलेगा जिनसे उनकी दिनचर्या व आर्थिक स्थिति में व्यापक सुधार होगा l ऐसा करने से कृषि एवं पशु पालन की स्थिति, रखरखाव व तौर तरीकों में सुधारात्मक परिवर्तन व नवाचार आयेंगे जिससे वस्तुओं के उत्पादन व गुणवता में सुधार होंगे l जैसे :- जैविक खेती, बहुमंजिला खेती, नेपियर घास आदि l लघु एवं कुटीर उद्योगों के प्रादुर्भाव से रोजगार के नए-नए अवसर खुलेंगे, महंगाई पर नियंत्रण बढेगा और गांवों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी l जो समाज एवं राष्ट्र की प्रगति में सहायक सिद्ध होगी l
अभ्यर्थियों को उनकी योग्यतानुसार सर्वोच्च जानकारी उपलब्ध करवाना l
प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुसार सर्वश्रेष्ट
शिक्षण संस्थान, उचित वातावरण व मार्गदर्शन उपलब्ध करवाना l
शिक्षण शुल्क में छूट, छात्रवृति,
शिक्षा ऋण, सहयोग व प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था करवाना l
न्यूनतम मूल्य पर शिक्षण सामग्री, रहने व खाने की व्यवस्था करवाना l
सामाजिक, आर्थिक, प्रशासनिक व राजनितिक सहायता दिलाना l
समाज के युवा वर्ग को कुसंगत व नशावृति से बचाने का प्रयास करना l
समाज के युवा वर्ग को समय-समय पर स्वाध्याय, स्वरोजगार व राजकीय सेवाओं के लिए प्रेरित करना l
सामाजिक शिक्षण संस्थान व लाइब्रेरी की निशुल्क व्यवस्था करवाना l