जयपुर: . “राजस्थान में तमिलनाडु बोर्ड से 10वीं पास कराने का झांसा,” मानसरोवर थाने में तमिलनाडु स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एग्जामिनेशन की डिग्री दिलाने का झांसा देकर ठगी करने का मामला दर्ज करवाया गया है। राजसमंद के चारभुजा स्थित मावलों का गुढ़ा निवासी राम भील ने रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसमें बताया कि परिचित शंकरलाल गुर्जर, उदयराम मेघवाल, कुलदीप सिंह ने जयपुर से वर्ष 2015 से 2017 के बीच बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास की थी। परिचित साथियों ने जयपुर के नितिन कुमार गौड़ के नंबर दिए और परीक्षा करवाने की जानकारी दी। वर्ष 2018 में परिवादी भी जयपुर आकर नितिन कुमार से मिला।
नितिन कुमार ने उन्हें बताया कि वह तमिलनाडु स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एग्जामिनेशन से 10वीं, 12वीं सहित अन्य डिग्री के कोर्स करवाता है। परिवादी ने भी 10वीं की परीक्षा दिलाने को कहा। कुछ दिनों बाद आरोपी ने प्रवेश पत्र दिया, जिसके आधार पर परिवादी ने परीक्षा दी। आरोपी ने 10वीं की मार्कशीट व प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाया। परिवादी ने तमिलनाडु स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एग्जामिनेशन से मार्कशीट का सत्यापन करवाया तो वहां उसका रिकॉर्ड होना ही नहीं बताया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
“राजस्थान में तमिलनाडु बोर्ड से 10वीं पास कराने का झांसा,”
3 thoughts on “राजस्थान में तमिलनाडु बोर्ड से 10वीं पास कराने का झांसा, थमाई फर्जी अंक तालिका”