जयपुर: महिला के साथ गेंगरेप _ भारत मे आए दिन ऐसी घटना देखने को मिलती हें आखिर कब तक नारी सहन करेगी ? हाल हिओ दिल दहलाने वाला मामला सामने आया हे एक महिला के साथ 4 जनो ने मिलकर कर चलती कार मे गेंगरेप किया जब महिला दर्द सहन नही कार पाई तो वो बाहोश हो गई | आरोपी ने बहोश महिला को खेत मे फेंक फरार हो गए ये घटना लालसोट तहसील के मंडावरी थाना क्षेत्र में 23 साल की विवाहित महिला से 4 लोगों ने गैंगरेप किया. आज (18 जुलाई) को दोपहर 12 बजे मंडावरी थाने पर ASP मामले की समीक्षा करेंगे. पीड़िता के अनुसार मंगलवार (16) जुलाई को महिला घर से 1 किलोमीटर दूर पशु चराने गई थी. एक कार में 4 लोग पहुंचे. उसे गाड़ी में डालकर वहां से लेकर निकल गए. आरोपियों ने चलती कार में गैंगरेप किया. करीब 4 घंटे तक गाड़ी में घुमाते रहे. महिला बेहोश हो गई तो उसे खेत में फेंक कर फरार हो गए.
महिला 4 दिन पहले ससुराल से पीहर आई थी:
महिला किसी तरह अपने घर पहुंची. परिजन को आपबीती बताई. पीड़िता के पिता ने बताया कि उसकी 23 साल की बेटी की शादी एक साल पहले हुई थी. वह 4 दिन पहले ससुराल से पीहर आई थी. मंगलवार सुबह घर से 1 किलोमीटर दूर खेत में भैंस चराने गई थी. तभी चार आरोपी कार से आए और किडनैप कर लिया. चारों ने गैंगरेप किया.
एएसपी थाने में समीक्षा मीटिंग करेंगे:
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) लोकेश सोनवाल ने बताया कि दुष्कर्म पीड़ित विवाहिता की रिपोर्ट दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. चारो आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप, अपरहण 70/1, 127(2) सहित अन्य धारा में केस दर्ज किया है. पीड़िता का मेडिकल करवाया जा रहा है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी. आज (18 जुलाई) दोपहर12 बजे मंडावरी थाने पर एक मीटिंग होगी. मामले की समीक्षा की जाएगी.
महिला के साथ गेंगरेप महिला के साथ गेंगरेप महिला के साथ गेंगरेप महिला के साथ गेंगरेप महिला के साथ गेंगरेप
3 thoughts on “चलती कार मे 4 गंटे तक किया महिला के साथ गेंगरेप, बेहोश महिला को खेत मे फ़ेक; आरोपी फरार ”