बॉर्डर पर पाकिस्तान से भारतीय सीमा में घुसी सैकड़ों बकरियां

बॉर्डर पर पाकिस्तान से भारतीय सीमा में घुसी सैकड़ों बकरियां: 20-25 फीट तारबंदी काटी, BSF ने दर्ज करवाया मामला; जांच एंजेसियां अलर्ट..!!
बाड़मेर जिले धनाऊ थाना इलाके के इंडो-पाक बॉर्डर की तारबंदी काटने का मामला सामने आया है। पाकिस्तान से बकरियों का झुंड भारत सीमा पर आने पर बीएसएफ जवानों ने बकरियों को कब्जे में ले लिया है। तारबंदी काटने की एक रिपोर्ट भी धनाऊ थाने में दर्ज करवाई है। ऐसा बताया जा रहा है कि अज्ञात लोगों ने करीब 20 फीट लंबी तारबंदी काटी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 16 जुलाई को भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल सीमा की तारबंदी सरुपे का तला बीएसएफ पोस्ट दो रेतीले टीलों के बीच में से सिंगल लाइन करीब 20-25 फीट काट दी। शाम को पेट्रोलिंग के दौरान बीएसएफ के जवानों और अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली। इसके बाद बीएसएफ के अधिकारियों ने इस जगह पर निगरानी बढ़ा दी। लेकिन एक दिन पहले उसी जगह से पाकिस्तान से सैकड़ों की तादाद में बकरियां भारत सीमा में पहुंच गई। बीएसएफ के जवानों ने उन सभी को कब्जे में ले लिया है। वहीं तारबंदी काटने की रिपोर्ट भी धनाऊ थाने में दी गई है। पुलिस सहित अलग-अलग सुरक्षा एजेसियां जांच कर रही है।
स्थानीय निवासी जमाल खान के मुताबिक करीब 15-20 साल पहले बकरियां पाकिस्तान आई थी। इसके बाद अब यह कल आई है। बकरियों को बीएसएफ के जवानों ने अपने कब्जे में ले लिया है। दोनों देशों के बीच फ्लैग मीटिंग होगी। इसके बाद बकरियां वापस सौंपने की प्रक्रिया होगी। तारबंदी कटने की मुझे जानकारी नहीं है।
बकरियां घुसने के बाद मचा हड़कंप
तारबंदी क्रॉस करके भारत पहुंची सैकड़ों बकरियां घुसने के बाद हड़कंप मच गया। हालांकि बीएसएफ के जवानों ने बकरियों को कब्जे ले लिया हे। इसके बाद सीमा सुरक्षा बल सहित जांच एजेसियां एक्टिव हो गई है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।
फ्लैग मीटिंग में बकरियों को सौंपा जाएगा
बीएसएफ और पाक रेजर्स के बीच फ्लैग मीटिंग होगी। इसके बाद बकरियां कहां से आई इसकी स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी। दोनों के बीच आगामी समय में फ्लैग मीटिंग भी हो सकती है।
*राजस्थान में 1070 लंबी तारबंदी है भारत-पाकिस्तान सीमा पर*
राजस्थान में भारत-पाकिस्तान की सीमा करीब 1070 किलोमीटर लगती है। इसमें बाड़मेर की 270, जैसलमेर की 470 शेष बीकानेर और श्रीगंगानगर लगती है। राजस्थान में इस तारबंदी का ज्यादातर इलाके रतीले धोरों में है। भारतीय सीमा भारतीय सीमा भारतीय सीमाभारतीय सीमा
NewsPatal

Leave a Comment