बाड़मेर: बाड़मेर, जिला कलेक्टर निशांत जैन की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिले में राजस्व प्राप्तियों की पाक्षिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
ज़िला कलेक्टर ने बैठक में शामिल खनन, वाणिज्य कर, परिवहन, आबकारी तथा रजिस्ट्रेशन एवं स्टांप ड्यूटी विभागों के अधिकारियों से गत माह में अर्जित राजस्व के सम्बंध में विस्तृत समीक्षा की। साथ ही उन्होंने वर्तमान माह में अब तक राजस्व संग्रहण की विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारीयों को लक्ष्य अनुरूप राजस्व अर्जन के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत, ज़िला कोषाधिकारी जसराज चौहान, ज़िला परिवहन अधिकारी ओम प्रकाश, वाणिज्य कर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त गिरीश खत्री, रजिस्ट्रेशन एवं स्टांप ड्यूटी विभाग से लेखाधिकारी कविता उपस्थित रहे