“बजट पर पूछे जाएंगे सवाल” प्रश्नकाल के साथ राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही शुरू, 1

*जयपुर: प्रश्नकाल के साथ राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही शुरू, आज बजट पर पूछे जाएंगे सवाल

जयपुर: जैसे हम सब जानते हैं कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार है और माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कहां अपना पहला बजट पास करने जा रहे हैं तो लिए हम भी देखते हैं_राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी द्वारा पेश किए गए भजनलाल सरकार के पहले पूर्ण बजट पर गुरुवार से विधानसभा में चर्चा होगी. इस दौरान भारी हंगामा होने के आसार हैं, क्योंकि विपक्षी पार्टियां पहले ही इस बजट को दिशाहीन करार दे चुकी हैं. राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जहां इस बजट को आंकड़ों व शब्दों का मायाजाल बताया है, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पेट्रोल-डीजल के दाम कम न करने का मुद्दा उठाते हुए सरकार को घेरा है. ऐसे में आज 11 बजे प्रश्नकाल के साथ राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है, जिसमें वित्त विभाग, PWD, चिकित्सा और ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे. अब देखना यह होगा कि प्रदेश सरकार इन सवालों का क्या और किस तरह जवाब देती है.

“बजट पर पूछे जाएंगे सवाल”

* प्रतापसिंह सिंघवी छबड़ा विधायक ने पूछा सवाल:*

छबड़ा में 2011 की जनगणना के अनुसार 500 से अधिक आबादी वाले कितने गांव सड़क से जोड़े जा चुके हैं. PWD राज्यमंत्री मंजू वाघमार ने इसका जवाब देते हुए कहा, ‘भाजपा की राजस्थान में सरकार बनी है. प्राथमिकता के आधार पर वंचित गांवों को सड़कों से जोड़ा जाएगा.’

बजट से नाखुश नजर आए निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी:

राजस्थान की शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी बजट से नाखुश नजर आ रहे हैं. गुरुवार को विधानसभा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ‘पश्चिमी राजस्थान की बजट में अनदेखी की गई है. बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र में पानी का संकट है. इसके बावजूद बजट में इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है. इस बजट से पूरी तरीके से निराशा हुई है.’  

अधिकारियों पर क्या कार्रवाई होगी:*

बजट पास होने के तहत यह भी हमें देखने को मिला है कि अधिकारियों की लापरवाही भी इसमें शामिल है तो क्या भजन लाल सरकार देगी लापरवाही अधिकारियों पर कार्रवाई होगी _ राज्य मंत्री ओटा राम देवासी ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि करणपुर विधानसभा में 347 निर्धारित कार्य में से जो 200 कार्य पेंडिंग हैं, उन्हें जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. आचार संहिता के कारण इसमें देरी हुई है. हालांकि राज्य मंत्री ने काम न करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई के संबंध में कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष ने सवाल उठाए, जिसके बाद स्पीकर ने कहा कि मैंने व्यवस्था दे दी है. कार्रवाई जरूर होगी.

“बजट पर पूछे जाएंगे सवाल””बजट पर पूछे जाएंगे सवाल””बजट पर पूछे जाएंगे सवाल””बजट पर पूछे जाएंगे सवाल””बजट पर पूछे जाएंगे सवाल” 

NewsPatal

Youtube

1 thought on ““बजट पर पूछे जाएंगे सवाल” प्रश्नकाल के साथ राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही शुरू, 1”

Leave a Comment