जयपुर: नागौर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल जयपुर से खींवसर पहुंचे। यहां ग्रामीणों ने मेड़ता क्षेत्र के कई स्थानों पर सांसद को रोका और सड़कों के निर्माण में बरती जा रही कौताही से उन्हें अवगत करवाया। सीआरआईएफ योजना के तहत निर्माण हो रही सड़कों की निम्न गुणवता देखकर हनुमान बेनीवाल खफा हो गए। तब फोन पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंताओं की क्लास लगा दी। इसके बाद बेनीवाल ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके पूरे मामले से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अवगत करवाया।
एसीबी से जांच करवाने की रखी मांग:
राज्य राजमार्ग – 86 पर मेड़ता सिटी से गोटन होते हुए आसाेप की तरफ 34 किमी सड़क व आसोप से रातड़ी की तरफ राज्य राजमार्ग 86- A पर 35 किमी सड़क के सुदृढ़ीकरण के कार्य, नागौर जिले के रेण से डाबरियानी, जारोड़ा, मेड़ता रोड, हंसियास लांबा जाटान होते हुए पीपाड़ सीमा एमडीआर -244 के 57.90 KMसड़क के सुदृढ़ीकरण व चौड़ाईकरण का कार्य, नागौर शहर में बीकानेर रेलवे क्रॉसिंग से लेकर गोगेलाव तक 6.2 किमी फॉर लेन सड़क के निर्माण का कार्य, नागौर शहर में विजय वल्लभ चौक से मूंडवा तिराहा होते हुए मानासर आरओबी तक फोरलेन सड़क के कार्य तथा नागौर जिले में सीआरआईएफ योजना के अंतर्गत मेड़ता सिटी से मूंडवा मार्ग ,राज्य राजमार्ग 39 पर 61.20 KMसड़क मार्ग के सुदृढ़ीकरण व चौड़ीकरण का कार्य, मुंदियाड़ से जोरावरपुरा तक (एमडीआर 37-बी ) 16 किमी सड़क के सुदृढ़ीकरण व चौड़ीकरण का कार्य नागौर से बासनी -भेड़ -बैराथल पांचला सिद्धा मार्ग पर 32 किमी सड़क के सुदृढ़ीकरण व चौड़ाईकरण का कार्य का उल्लेख अपने ट्वीट में किया। सांसद ने इन सड़कों की एसीबी से जांच की मांग की।
बेनीवाल बोले…:
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजकोष के करोड़ों रुपए खर्च होने के बावजूद सड़कों के निर्माण में कौताही बरती जा रही है। लोगों ने सड़क निर्माता संवेदकों व अभियंताओं के खिलाफ भारी रोष है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार को सड़कों के निर्माण में हुए तथा हो रहे भारी भ्रष्टाचार की जांच एसीबी से करवाने की जरुरत है। बेनीवाल ने कहा की चुंकी इन सड़कों के निर्माण में राशि केंद्र सरकार की है इसलिए लोक सभा में मामला उठाऊंगा। प्रयास करूंगा की केंद्रीय जांच एजेंसी भी इन मामलों की जांच करें।