जयपुर: [ ऐसा क्या किया कि दुल्हन की चली गई जान, सात को शादी हुई थी ] जयपुर की रहने वाली कोमल शर्मा के स्वागत की तैयारियां चल रहीं थी ससुराल में…..। अजमेर के रौनक बंसल से शादी होने के बाद अजमेर की गोकुल धाम सोसायटी में मंगल आयोजन चल रहे थे, लेकिन इसी दौरान पांचवे माले से गिरने के कारण दुल्हन कोमल की जान चली गई। वह सीधे सड़क पर गिरी और शरीर की एक एक हड्डी चकनाचूर हो गई। बताया जा रहा है कि रौनक और परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है। मामला क्रिश्चियन गंज थाना इलाके का है।
घर’ आए ‘माननीय’ की महाअगवानी, महासैलाब ने किया महास्वागत:
दरअसल जयपुर के वैशाली नगर में रहने वाली कोमल शर्मा की शादी अजमेर के साड़ी कारोबारी रौनक बंसल से हुई थी। इंटर कास्ट मैरिज के अगले ही दिन कोमल की जान चली गई। कोमल के परिवार ने रौनक बंसल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उधर रौनक के परिवार ने पुलिस को बताया कि स्वागत संबधी अन्य कामों के बीच कोमल की तबियत कुछ खराब होने लगी तो वह छत पर चली गई। [ ऐसा क्या किया कि दुल्हन की चली गई जान, सात को शादी हुई थी ]रौनक भी साथ ही था। इस दौरान बैठने के लिए कुर्सी लाने के दौरान कोमल नीचे गिर गई। पुलिस ने बताया कि सात जुलाई को ही दोनो की शादी हुई थी और आठ को यह घटना हुई है। फिलहाल हर पहलू की जांच की जा रही है। अगर लड़की पक्ष रिपोर्ट देता है तो उसकी जांच की जाएगी। [ ऐसा क्या किया कि दुल्हन की चली गई जान, सात को शादी हुई थी ]